गिलक्रिस्ट, सहवाग और हेड, ये तीनों क्रिकेटर अग्रेसिव बैटिंग से विपक्षी टीम के लिए मुसीबत का सबब बनते रहे हैं. हेड तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में अपने शतक से भारतीय फैंस के लिए 'विलेन' बने थे. वीरू और गिली भी कई धांसू पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं. इन तीनों के नाम पर एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज है, ये टेस्ट की दोनों पारियों में अपनी पहली गेंद पर आउट (किंग पेयर) हो चुके हैं.