James Anderson farewell test : लॉर्ड्स टेस्ट के बाद जेम्स एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे. इंग्लैंड के इस बेहतरीन तेज गेंदबाज की छवि फाइटर की है. 2010-11 की एशेज से पहले वे साथी बॉलर क्रिस ट्रेमलेट के साथ दोस्ताना बॉक्सिंग फाइट में पसली तुड़वा बैठे थे लेकिन फिट होकर न केवल इस सीरीज में खेले बल्कि टीम की जीत में अहम योगदान दिया.