सास के साथ बहु सानिया ने मनाया दादी सास का जन्मदिन, सचिन ने शेयर की फोटो

4 months ago 7
ARTICLE AD
सचिन तेंदुलकर की मां के जन्मदिन पर सानिया का पारिवारिक समारोह में पहली बार इस तरह से शामिल होना, तेंदुलकर परिवार के लिए एक नए रिश्ते की शुरुआत का संकेत माना जा रहा है.  तस्वीरों और वीडियोज़ में सानिया को पूरे परिवार के साथ घुलते-मिलते और सचिन की माँ के साथ आत्मीयता से जुड़ते देखा गया, जिससे ये साफ झलकता है कि वे पहले ही परिवार का हिस्सा बन चुकी हैं. सचिन ने इस अवसर पर सोशल मीडिया पर भी कुछ भावुक पल साझा किए, जिनमें माँ के प्रति उनका आदर और स्नेह साफ नजर आया.  समारोह भले ही भव्य न था, लेकिन उसमें आत्मीयता, अपनापन  भरपूर था.
Read Entire Article