रोहित शर्मा ने वनडे में लगातार 12वीं बार टॉस हार गए. उन्होंने इस दौरान ब्रायन लारा के सर्वाधिक लगातार टॉस हारने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. कमेंटेटर हरभजन सिंह कप्तान रोहित के लगातार टॉस हारने को लेकर चिंतित हैं.हरभजन ने टॉस जीतने का फॉर्मूला बताया है.उन्होंने कहा है कि रोहित अगर ऐसा करेंगे तो शायद अगली बार सिक्का उनके पक्ष में उछले.