सिडनी की 'बुल्ली' पिच मायावी है, गेंद घूमती है फिर भी हार जाती है टीम इंडिया
2 months ago
5
ARTICLE AD
SCG की पिच किसी आम मिट्टी से नहीं, बल्कि बुल्ली नाम के छोटे से कस्बे की मिट्टी से गढ़ी गई है सिडनी से करीब 75 किलोमीटर दूर. शायद इसी मिट्टी में कोई रहस्य है, क्योंकि ये पिच उतनी ही मायावी है जितनी खूबसूरत कभी बल्लेबाज़ी का स्वर्ग बन जाती है, तो कभी गेंदबाज़ों का जाल.