सिर से पैर तक हर अंग में जख्म, परिवार पर चुप रहने का दबाव; कोलकाता कांड पर डॉक्टर ने क्या बताया
1 year ago
7
ARTICLE AD
डॉ. गोस्वामी ने कहा कि वारदात डराने वाली है। डॉक्टर ने कहा, 'पीड़िता के परिजनों ने मुझे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी दिखाई। यह बताती है कि डॉक्टर के सिर से पैर तक कोई भी अंग ऐसा नहीं था, जहां जख्म न हों। आंख, नाक, ओठ, प्राइवेट पार्ट, अंगुली, पंजे समेत पूरे शरीर में बुरी तरह से जख्म थे।