सिर्फ 17 बॉल में पलट दिया मैच, नेहरा और गिल की मुट्ठी से छीन ली जीत
1 year ago
7
ARTICLE AD
पंजाब किंग्स की टीम ने 150 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे. टीम से सारे बड़े बल्लेबाज वापस लौट चुके थे. यहां से टीम की हार तय लग रही थी लेकिन एक पारी ने सारा का सारा माहौल बदल दिया. महज 17 गेंद की पारी ने ऐसा कोहराम मचाया जिसकी बदौलत गुजरात जीता हुआ मैच हार गई.