CSK vs PBKS Live Updates: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. सीएसके प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत दर्ज करने के लिए बेताब है. महेंद्र सिंह धोनी भी करिश्माई खिलाड़ी भी कोहनी की चोट के कारण बाहर होने वाले रुतुराज गायकवाड़ से कप्तानी संभालने के बाद टीम में जोश भरने में नाकाम रहे हैं. पंजाब किंग्स के युवा ओपनर प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है. दोनों पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी सीएसके के तेज गेंदबाज खलील अहमद पर होगी.