Super Sunday For Sports: खेल प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास है. उनके लिए आज सुपर संडे है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन एक या दो नहीं बल्कि 3 फाइनल मैच खेले जाएंगे. टेनिस में विंबलडन में पुरुषों के एकल वर्ग में कालोर्स अल्काराज का सामना जोकोविच से होगा वहीं फुटबॉल के मिनी विश्व कप यूरो फाइनल में स्पेन की टक्कर इंग्लैंड से होगी. फिर कोपा अमेरिका फाइनल में अर्जेंटीना के सामने कोलंबिया की टीम होगी.