India becomes the first team to beat Australia at Hobart in T20 international: भारत ने होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 मैच को जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया. होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में हराने वाली इंडिया पहली टीम बन गई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को इस वेन्यू पर किसी भी टीम ने नहीं हराया था.