IND vs SA 2nd T20 Live Score: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच आज मुल्लांपुर में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम बुलंद हौसलों के साथ दूसरे टी20 में उतर रही है. कप्तान सूर्यकुमार यादव पर सबकी नजरें हैं जो पिछले कुछ समय से बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं. मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में विश्व विजेता कप्तान हरमप्रीत कौर के नाम का स्टैंड बनाया गया है.