ऑरा फार्मिंग डांस को पहली बार तब पहचान मिली जब एक 11 साल के एशियाई बच्चे ने इसे एक नाव रेस के दौरान किया था. उसकी एनर्जी और डांस मूव्स ने सभी का ध्यान खींचा. यह डांस जल्दी ही सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हो गया. इसके बाद अब सूर्या भी इस डांस चैलेंज को करते हुए दिखे. उनके साथ महिला टीम की ऑलराउंडर श्रेयांका रहीं. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सूर्या और श्रेयांका का डांस सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.