एशिया कप 2025 एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में ग्रुप ए में भारत, ओमान, पाकिस्तान और यूएई हैं. वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग चीन और श्रीलंका हैं. अफगानिस्तान की टीम अब तक एक भी बार एशिया कप का खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन इस बार टीम में शामिल महारथी ये टाइटल हासिल कर सकते हैं. एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान सबसे बड़े दावेदार के तौर पर नजर आ रहा है.