एशिया कप 2025 9 से 28 सितंबर तक चलेगा, जिसमें आठ टीमें दो ग्रुपों में विभाजित होंगी. भारत की 15 सदस्यीय टीम 4 सितंबर की शाम तक दुबई में एकत्रित होगी,जिसकी अगुवाई सूर्यकुमार यादव करेंगे, इस बार,भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्डने सामान्य समूह यात्रा योजना को छोड़ने का फैसला किया है ताकि खिलाड़ी के ट्रैवल टाइम को को मैनेज किया जा सके और उनको एगजर्शन से बचाया जा सके.