DPL 2025: वैभव सूर्यवंशी की टीम में शामिल अर्णव बुग्गा ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलकर कर रहे हैं. उन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ शानदार अधर्शतकीय पार खेली. बुग्गा को इंडिया अंडर 19 टीम में चुना गया है. भारतीय टीम को सितंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इस टीम में वैभव सूर्यवंशी को भी शामिल किया गया है.