टी20 वर्ल्डकप 2024 इस बार उस रोमांच को छू नहीं सका जैसी कि अपेक्षा थी. धीमी पिचें और टूर्नामेंट में कुछ बेहद कमजोर टीमों की मौजूदगी इसका प्रमुख कारण रही.धीमी पिचों पर चौकों-छक्कों की बारिश की उम्मीद लगाए फैंस की हसरत ज्यादातर मैचों में पूरी नहीं हुई. बैटरों पर बॉलर हावी रहे.सेमीफाइनल में स्थान नहीं बना सकी वेस्टइंडीज की टीम ने सर्वाधिक 62 छक्के लगाए जबकि उगांडा टीम तो अपने 4 मैचो में कुल एक छक्का ही लगा सकी.