Virat Kohli dismissal controversy: विराट कोहली आउट थे या नॉटआउट? इसको लेकर भारतीय दिग्गज और पूर्व विदेशी क्रिकेटर्स के बीच बहस तेज हो गई है. इरफान पठान और सुनील गावस्कर का कहना है कि गेंद ने स्मिथ की हाथों में जाने से पहले जमीन को टच कर लिया था जबकि वॉन और लैंगर ठीक इसे उलट बोल रहे हैं. उनका कहना है कि गेंद ने स्मिथ के हाथों में लैंड किया. इन सबके बीच अंपायर ने विराट कोहली को नॉटआउट करार दिया. और कोहली गोल्डन डक होने से बच गए.