स्टोक्स की कप्तान को सलाम, चक्रव्यूह सजाकर किया पंत-जायसवाल का काम-तमाम
6 months ago
7
ARTICLE AD
ऐजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन पिच पूरी तरह लसे फ्लैट नजर आई और जो भी भारतीय बल्लेबाज आउट हुए वो या तो अपनी गलती से हुऐ या बेन स्टोक्स की शानदार कप्तानी का शिकार हुए. खासतर पर आप यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के आउट होने वाली गेंदों से पहले जिस तरह की फील्डिंग कप्तान ने लगाई उससी जाल में पूरी तरह से फंसते नजर आए दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज.