वर्ल्ड चैंपियन स्मृति मंधाना ने इस मौके पर महाराष्ट्र के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कह कि हमें आमंत्रित करने और सम्मानित करने के लिए धन्यवाद और वो भी मुंबई में जो इसे और भी खास बनाता है. महाराष्ट्र ने हमेशा हमारा सपोर्ट किया है. उन्होंने साल 2017 में भी जब हम उपविजेता रहे थे तब भी हमें सम्मानित किया गया था. हमारे कई सहयोगी स्टाफ इसी राज्य से हैं. उनकी कड़ी मेहनत के बिना यह जीत संभव नहीं होती.