भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे अभिषेक शर्मा स्विंग ऑफ सुल्तान वसीम अकरम से मुलाकात की. भारतीय ओपनर को अकरम टिप्स देते नजर आए. दोनों की मुलाकात भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान दुबई में हुई.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अकरम टीम इंडिया के राइजिंग स्टार को कह रहे हैं कि अभी तो तुम्हारी शुरुआत है. बहुत आगे तक जाना है. और मैंने तुम्हारे शतक देखे थे.वसीम ने इस युवा के कंधे पर हाथ रखकर उनकी हौसला अफजाई की.