चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने इस मैच में 3 विकेट अपने नाम किए. कुलदीप ने इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों की ट्रिपल सेंचुरी पूरी की. पाकिस्तान पर जीत के बाद कुलदीप ने कहा कि उन्होंने चोट से वापसी के बाद लय हासिल कर ली है. वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाकी के मैचों में शानदार प्रदर्शन को तैयार हैं.