एशिया कप में हिंदुस्तान से हार की हैट्रिक झेलने वाली पाकिस्तान टीम के कप्तान और खिलाड़ी अब अपने ही देश के पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर आना शुरु हो चुके है इनमें सबसे ज्यादा लोग हारिस रउफ और आगा सलमान को टार्गेट कर रहे है. पाकिस्तान के क्रिकेटर और psl में मेंटॉर करने वाले एक शख्सियत ने तो यहां तक कह दिया कि हारिस रउफ को तो क्लब क्रिकेट टीम में भी ना खिलाए गारंटी है वो हरवा देगा.