नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने जैसे ही अपने तलाक का ऐलान किया, यूजर्स ने एक्ट्रेस को घेर लिया था. सोशल मीडिया पर इस ऐलान के बाद यूजर्स ने न सिर्फ उन्हें खरी-खोटी सुनाई बल्कि ये तक कह डाला कि उन्होंने ये सब उनके पैसों के लिए किया है. अब जब हार्दिक की डेटिंग की अफवाहें फिर चर्चा में हैं, सोशल मीडिया यूजर्स अब एक्ट्रेस से माफी मांग रहे हैं.