हार्दिक को कप्तानी से हटाने की उठी मांग, फैन ने हाथ जोड़कर MI से की गुजारिश
7 months ago
10
ARTICLE AD
5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या की कप्तानी में लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंचने में फेल रही जिसकी वजह से फैंस में खासा गुस्सा है. इसी वजह से एक फैन ने एअरपोर्ट पर ही रोहित शर्मा को फिर से कप्तान बनाने की मांग कर दी. सीजन 18 में मुंबई इंडियंस प्लेआफ में हार गई और पिछले सीजन में टीम क्वालिफाई भी नहीं कर पाई थी.