रेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के तूफान से मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हरा दिया. मुंबई की लगातार छठी जीत है.मुंबई ने अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाई. और प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए. राजस्थान रॉयल्स की टीम छह अंक के साथ आठवें स्थान पर है और वह प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई. राजस्थान के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कार्यवाहक कप्तान रियान पराग का दर्द छलक उठा. पराग ने कहा कि हार्दिक पंडया और सूर्या भाई ने हमसे मैच छीन लिया.