हार्मर 10 साल से गेंदबाजी को दे रहे थे धार, 2015 में साध लिया था भारत की पिच
1 month ago
2
ARTICLE AD
हार्मर पूर्व में भी भारत में टेस्ट खेल चुके हैं और अब तक खेले कुल 4 टेस्ट मैचों में 27 विकेट ले चुके हैं. गुवाहाटी टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 0-2 से क्लीन स्वीप किया और 25 साल बाद भारत की धरती पर टेस्ट सीरीज जीती.पिछले भारत दौरे से इस बार के दौरे के बीच में हार्मर ने काउंटी क्रिकेट में जमकर धाक जमाया.