एशिया कप 2025 आज से शुरू हो रहा है. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं. दोनों टीमें अपने-अपने ट्रेनिंग सेशन के दौरान जमकर पसीना बहा रही है. ट्रेनिंग के दौरान दोनों टीमें आमने-सामने भी आई लेकिन खास बात यह रही कि जब दोनों एक ही जगह प्रैक्टिस करने पहुंचे, पर खिलाड़ियों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई.इससे पहले इंग्लैंड में लीजेंड लीग के दौरान पाकिस्तान के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया था जिससे दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच दूरियां काफी बढ़ गई.