Who is Gede Priandana took 5 wickets in over: इंडोनेशिया के 28 साल के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदाना ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने वो करिश्मा किया, जो हिस्ट्री में कभी नहीं हुआ. दरअसल, दाएं हाथ का यह बॉलर एक ओवर में पांच विकेट लेने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी बन गया है. यह ऐतिहासिक उपलब्धि गेडे ने बाली में कंबोडिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान हासिल की.