आस्ट्रेलिया दौरे पर गई पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाजों ने दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबान टीम के टॉप आर्डर के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. ऐडीलेड के मैदान पर पहले शाहीन शाह अफरीदी ने आस्ट्रेलिया को करारे झटके दिए और फिर हैरिस रउफ ने मिडिल आर्डर को अपनी स्पीड से तहस नहस कर दिया . नसीम शाह और हसनैन ने भी दोनों गेंदबाजो का अच्छा साथ दिया और आस्ट्रेलिया को 163 रन पर समेट दिया.