2025 में नजर आया 2023 वाला शमी, मैच का पहला ओवर फेंका मेडन

11 months ago 7
ARTICLE AD
2023 वर्ल्ड कप में अंतिम बार वनडे खेलने वाले मोहम्मद शमी की वापसी टी-20 में हो चुकी था पर सबको इंतजार इस बात का था कि वो वनडे क्रिकेट में कैसी गेंदबाजी करते है. नागपुर में खेले गए पहले वनडे में शमी का पहला स्पेल शानदार रहा. खास तौर पर मैच का पहला ओवर फेंकने आए शमी ने मेडन भी फेंका. शमी बाएं हाथ और दाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने सहीं लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते नजर आए. खासतौर पर डकेट के खिलाफ राउंड दि विकेट गेंदबाजी करके गेंद को बाहर निकालना पुराने शमी की याद दिला गया.
Read Entire Article