2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में किसी की सबसे ज्यादा चर्चा रही है तो वो हैं दो असधारण कैच पकड़ने वाले ग्लेन फिलिप्स. फिलिप्स ने जितनी शानदार फील्डिंग की है उतनी ही धमाकेदार बल्लेबाजी करके सबका दिल जीता है. चैंपियंस ट्रॉफी में जिस अंदाज में फिलिप्स ने दो मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाई . खासतौर पर सेमीफाइनल में उनकी पारी की वजह से किवी टीम 350 के पार पहुंचने में कामयाब रहा.