Asia Cup: एशिया कप का आयोजन अगले महीने यूएई में होने जा रहा है. 9 से 28 सितंबर से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में एशिया की 8 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए अभी अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है. ओपनिंग के लिए 4 खिलाड़ियों में कांटे की टक्कर है. अजीत अगरक की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति जब टीम चुनने के लिए बैठेगी तो उसे ओपनिंग को लेकर बहुत माथापच्ची करनी पड़ेगी.