IND v AUS LIVE: वॉशिंगटन सुंदर 50 रन बनाकर आउट, नीतीश शतक से 3 रन दूर

1 year ago 7
ARTICLE AD
IND vs AUS 4th Test Day 3 Live Cricket Score And Updates: नीतीश कुमार रेड्डी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में छाए हुए हैं. 21 साल के इस युवा ऑलराउंडर के लिए मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई दौरा शानदार गुजर रहा है. नीतीश ने मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट मैच में भारत को पहले फॉलोऑन से बचाया, उसके बाद इस खिलाड़ी ने गजब का जिगरा दिखाया. नीतीश को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने हर हथकंडे अपनाए लेकिन यह युवा कंगारुओं का डटकर सामना कर रहा है.नीतीश धीरे धीरे करियर के पहले टेस्ट शतक की ओर बढ़ रहे हैं. दूसरे छोर से वॉशिंगटन सुंदर उनका बखूबी साथ दे रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच आठवें विकेट के लिए 100 से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है. नीतीश सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत के सर्वोच्च स्कोर रहे जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी वह अन्य भारतीय बल्लेबाजों से सबसे ज्यादा रन बनाए. दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी नीतीश ने सबसे ज्यादा रन टीम के लिए जोड़े. और बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी वह पहली पारी में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. वॉशिंगटन भी 'सुंदर' हाफ सेंचुरी जड़कर क्रीज पर मौजूद हैं.
Read Entire Article