IND vs AUS 4th Test Day 4 LIVE SCORE: जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी लड़खड़ा गई है. बुमराह का जादू बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में सिर चढ़कर बोल रहा है. उन्होंने ट्रेविस हेड को नीतीश कुमार रेड्डी के हाथों कैच कराकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए. मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. भारत को 369 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 105 रन की बढ़त हासिल हुई. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों का जादू चला. खासकर बुमराह का. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को झटके पर झटका दिया. वह अभी तक 4 विकेट झटक चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 100 रन के भीतर अपने 6 विकेट गंवा चुकी है. भारतीय टीम के इस मैच में जीतने के चांस बढ़ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया इस समय बैकफुट पर है जबकि भारतीय टीम फ्रंटफुट पर बैटिंग कर रही है.