India-Thailand Ties: 'भारत-थाईलैंड के खतरे एक जैसे, पिछले 10 वर्षों में बढ़ा सैन्य सहयोग', भारतीय राजदूत बोले
1 year ago
8
ARTICLE AD
10 साल पहले दोनों देशों में सुरक्षा को लेकर ऐसा सहयोग नहीं था, लेकिन अब पता चला है कि दोनों देशों के साझा खतरे हैं और हमारे रणनीतिक हित भी साझा हैं। इसलिए हमने सैन्य स्तर पर बातचीत शुरू की है। तीनों सेनाओं के स्तर पर बैठकें हो रही हैं।