टी20 वर्ल्डकप 2024 में युगांडा की टीम पहली बार हिस्सा ले रही है. टीम में दो भाई रॉजर मुकासा और फ्रेंक सुबुगा भी शामिल हैं. दोनों अलग-अलग कारणों से सुर्खियां बटोर रहे हैं. छोटे भाई मुकास जहां तीनों मैचों में 0 पर आउट होकर आलोचकों के निशाने पर हैं वहीं बड़े भाई सुबुगा ने सबसे किफायती बॉलिंग विश्लेषण और मौजूदा वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने की उपलब्धि हासिल की है.