PM Narendra Modi Serves Food To Injured Batter Pratika Rawal: भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड चैंपयिन बनने के बाद प्रधामनमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान टीम के साथ कोच सहित सपोर्ट स्टाफ भी मौजूद था. भारतीय टीम की चोटिल ओपनर प्रतिका रावल को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हाथों से स्नैक्स परोसा. पीएम के हाथों स्नैक्स पाकर प्रतिका गदगद हो गईं.