VIDEO: ड्रा मैच और शुभमन गिल की कप्तानी पर दीपदास गुप्ता का बड़ा बयान

5 months ago 6
ARTICLE AD
मैनचेस्टर. ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों ने 5 सेशन बल्लेबाजी करके वो कर दिखाया जो बहुत कम टीमें इस मैदान पर कर पाई है. इस मैच में कॉमेंट्री कर रहे पूर्व विकेटकीपर दीपदास गुप्ता ने न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कह कि अब भारतीय टीम के साथ मोमेंटम है और ओवल में वो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज बराबर कर सकते है. शुभमन गिल पर बात करते हुए दीपदास ने कहा कि उनके अंदर कप्तान बनने के बाद जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है और आने वाले समय में वो बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज अलग लेवल पर नजर आने वाले है. अंतिम ओवर्स में हैरी ब्रूक ने जिस तरह से गेंदबाजी में मजाक किया उसकी जमकर आलोचना की. दीपदास का मानना है कि ये खेल सबको सिखाता है एक दिन ब्रूक भी सीखते नजर आएंगे.
Read Entire Article