नई दिल्ली. पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में बारिश आने के साथ साथ पिच में असामान्य उछाल देखने को मिल रहा था. रोहित शर्मा कई बार बीट भी हुए. नतीजन अधिकांश बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी हुई. राहुल ने 38 रन और अक्षर पटेल ने 31 रन बनाए. उनके अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 44 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे. फिर भी उसने 6 के रन रेट से स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया. ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया कि यहां रन बन सकते थे.