नई दिल्ली. विशाखापत्तनम में शिवम दुबे ने तूफानी बैटिंग के बाद कहा, ‘ये मेरी कड़ी मेहनत का नतीजा है. लगातार मैच खेलने और ऐसे हालात में बल्लेबाजी करने से मेरी मानसिकता बेहतर हुई है. मुझे पता चल जाता है कि क्या होने वाला है और गेंदबाज मेरे सामने या मेरे खिलाफ क्या कर सकता है.’ शिवम दुबे ने कहा कि जब से वो गेंदबाजी करने लगे हैं, उसकी वजह से उनकी बैटिंग में भी सुधार आया है. दुबे ने कहा, ‘ मैं गौती भाई और सूर्या भाई की बदौलत गेंदबाजी कर पा रहा हूं. उन्होंने मुझे गेंदबाजी का मौका दिया है. इसलिए, जब आप गेंदबाजी करते हैं, तो आप थोड़े समझदार हो जाते हैं. मैं इस पर भी काम कर रहा हूं और खुद को और बेहतर करने की कोशिश कर रहा हूं.’