VIDEO: स्पीड के साथ गेंद को स्विंग कराने के लिए सिराज ने ब्रेक में क्या किया खास?

3 months ago 5
ARTICLE AD
नई दिल्ली. मोहम्मद सिराज ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी की है. अपनी गेंदबाजी के दौरान सिराज ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मोहम्मद सिराज पिछले दो सालों में 30+ टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं. साल 2024 में सिराज ने 35 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. वहीं, इस साल भारतीय तेज गेंदबाज ने अबतक कुल 30 विकेट चटका लिए हैं. इसके अलावा डब्ल्यूटीसी 2025 में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी सिराज बन गए हैं. बता दें कि वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमट गई. सिराज ने 4 विकेट लेने का कमाल किया.2025 में सर्वाधिक टेस्ट विकेट, डब्ल्यूटीसी टीमों में30* - मोहम्मद सिराज (12 पारी)29 - मिशेल स्टार्क (14 पारी)24 - नाथन लियोन (11 पारी)22 - शमर जोसेफ (8 पारी)21 - जोश टंग (8 पारी)
Read Entire Article