अक्षर पटेल को बैटिंग ऑर्डर में उपर भेजना नागपुर में मिली जीत की सबसे बड़ी हाइलाइट रही. के राहुल, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा से उपर भजने का प्लान पूरी तरह से रंग लाया . अक्षर पटेल ने ना सिर्फ अर्धशतक लगाया साथ ही शुभमन गिल के साथ शतकीय साझेदारी करके इस बात को तय किया कि भारतीय टीम नागपुर में जीत का सुर लगाकर ही मैदान से वापस लौटेगी