भमन गिल ने 2025 में कमाल की बल्लेबाजी की है और वो बेहद शानदार फॉर्म में भी नजर आ रहे है. भारतीय टेस्ट कप्तान के नाम इस कैलेंडर वर्ष में इस प्रारूप में सबसे अधिक रन हैं और वह अपने साथी केएल राहुल से काफी आगे हैं. संघर्षरत वेस्टइंडीज का सामना करते हुए, शुभमन के पास कुछ और रन बटोरने और अपनी बढ़त जारी रखने का मौका था जहां वो फेल वो गए. इंग्लैंड दौरे पर बतौर कप्तान गिल 754 रन बनाकर पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुके है.