किस बड़ी चीज का शुभमन गिल और गंभीर ने दिया था बलिदान,ओवल की इनसाइड स्टोरी

5 months ago 6
ARTICLE AD
4 अगस्त की सुबह लंदन के ओवल मैदान पर पांचवें दिन की सुबह जीत की रणनीति बना रही थी तब मैच रेफरी जेफ क्रो ने संदेश भिजवाया कि भारतीय टीम निर्धारित समय से छह ओवर पीछे है. अगर ये ओवर रेट नहीं सुधरा तो आपके चार अंक कटेंगे. इस डब्ल्यूटीसी सत्र में भारत की यह पहली सीरीज थी.सूत्रों के अनुसार कोच गौतम गंभीर ने साफ कहा कि मुझे ओवर रेट की चिंता नहीं है, अगर चार अंक कटते हैं तो कटें, लेकिन हम जीतने के लिए खेलेंगे. इसके बाद यह तय हुआ कि एक छोर से प्रसिद्ध कृष्णा और दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज को लगातार आक्रमण पर लगाया जाएगा और  कप्तान शुभमन गिल ने भी उस पर सहमति जताई और नतीजा भारतीय टीम ने सिर्फ टेस्ट जीता साथ ही सीरीज बराबर करने में कामयाब हो पाई. 
Read Entire Article