ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया शान से चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री कर चुकी है. अब भारतीय टीम 9 मार्च को दुबई में खिताबी जंग के लिए उतरेगी. हालांकि, विरोधी टीम का फैसला होना अभी बाकी है. लेकिन इतना तय है कि इस दौरान उसका सामना न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका में से किसी एक से होगा. 5 मार्च को लाहौर में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के बाद तय हो जाएगा कि इनमें कौन सी टीम भारत को टक्कर देने के लिए दुबई जाएगी. ऐसे में सवाल उठता है कि दोनों में कौन भारतीय टीम के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं.