बीसीसीआई टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद एक्शन मोड में आ गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार के बाद भारतीय बोर्ड रिव्यू करेगा. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद कुछ दिग्गज खिलाड़ियों का इस फॉर्मेट में करियर खत्म हो सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा. दोनों ने मायूस किया. भारतीय टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.