बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकु सिंह अपने उपर लगे फिनिशर के टैग की भारी कीमत चुका रहे है. निचले क्रम में लगातार बल्लेबाजी के कारण रिंकु पिछले 27 टी 20 मुकाबलों में सिर्फ 283 गेंद ही खेल पाए है. वहीं तिलक वर्मा और शिवम दुबे को टॉप चार में बल्लेबाजी कराई जाती है जिसकी वजह से उनके खाते में ज्यादा गेंदें आती है. रिंकु सिंह का घरेलू क्रिकेट में नंबर चार पर बेहतरीन रिकॉर्ड है और मैनेजमेंट को बाकी मैचों में रिंकु को उपर खिलाया जाना चाहिए.