मेलबर्न. बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहले सेशन की सबसे यादगार घटना वह रही जब विराट कोहली और सैम कोंस्टस आमने-सामने आ गए थे. माहौल इतना गरमा गया था कि अंपायर को बीच-बचाव करने के लिए आगे आना पड़ा. विराट ने 10वां ओवर खत्म होने के बाद साइड बदलते समय कोंस्टास को कंधा मारा. यहां कोंस्टास ने शारीरिक रूप से तो विराट को जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्हें कुछ शब्द कहे, जिस पर वो भड़क गए. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच थोड़ी देर के लिए कहा-सुनी भी हुई. कोहली को मैच रेफरी मैच के बाद तलब भी कर सकते हैं.