सनराइजर्स हैदराबाद ने दो बार टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना रिकॉर्ड तोड़ा. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इसे लेकर बेहद अहम बात कही है. उन्होंने मौजूदा आईपीएल में सपाट पिचों पर और ‘इम्पैक्ट’ खिलाड़ी के तौर पर अतिरिक्त बल्लेबाज की मौजूदगी से गेंदबाजों की दुर्दशा पर ध्यान दिलाया. शुक्रवार को गांगुली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाने का तरीका ढूंढना होगा.