ब्रिस्बेन में भारत जीता तो क्या शमी को बुलाया जाएगा? यही वह प्रश्न जिसका उत्तर आज के दौर में हर कोई खोज रहा है. घरेली क्रिकेट में लगातार गेंदबाजी करके अपनी फिटनेस साबित कर रहे शमी का इंतजार अब 10 दिन और बढ़ सकता है. सूत्रों की मनाने तो टीम मैनेजमेंट गाबा टेस्ट के बाद ये तय करेगा कि शमी टीम के साथ जोड़े जाए या नहीं.